श्रीलंका में इंग्लैंड टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट तक पहुंचा सांप
खेल डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच अक्टूबर से 27 नवंबर तक श्रीलंका के दौरे पर है। बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभ्यास के दौरान सोमवार को टीम के नेट के पास एक सांप पहुंच गया। इस घटना के वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर किया। उसने ट्वीट किया, “सुबह अभ्यास में बिन बुलाया मेहमान।” यह वीडियो 12 सेकंड का है, जिसमें दो लोग सांप को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। A surprise visitor to training this morning… 🐍 pic.twitter.com/ETdHFMuQ2x — England Cricket (@englandcricket)…
Read More